प्रेरणा DBT स्टूडेंट वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी/शिक्षक ध्यान दें

सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें।

➡️ DBT एप्प का नया Version आ गया है। कृपया सभी शिक्षक Playstore से डाउनलोड कर लें।

👉 प्रेरणा डीबीटी एप अपडेट लिंक: New Prerna DBT 1.0.0.30 App Download /update Link

➡️ बच्चों का वेरिफिकेशन करते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान देना है।

1- वेरिफाई करते समय यदि किसी बच्चे के अभिभावक का आधार बदलना है तो वही पर Yes/No में पूछेगा। वेरीफाई करने के बाद डेटा सीधे खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर जाएगा।

2- यदि किसी बच्चे को ड्रॉपआउट/डिलीट करना है तो वही पर कर दें। अन्यथा बच्चा वेरिफाई होकर अगले चरण में चला जाएगा।

उक्त सूचना को ब्लॉक स्तर पर संचालित सभी Whatsapp group पर फारवर्ड कर दें। जिससे होने वाली समस्या का सामना ना करना पड़े।

ध्यान रहे उक्त कार्य अगले 2 दिन में पूर्ण कराना है।

आज्ञा से
Bsa Bareilly