गुब्बारे में लगी आग से एक शिक्षिका समेत तीन लोग झुलसे
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल के मैदान में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन एक शिक्षिका समेत कई लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शहनशीलता दिखाई जिसके कारण भगदड़ भी नही हुआ । कुछ पल के लिए मंच पर मौजूद मंत्री गिरीश चंद्र यादव , एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशु समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक दहल गए। हलाकि जल्द ही स्थिति सामान्य होने के बाद रैली निकाली गई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आग लगने से चंद सेकेण्ड पहले की तस्वीर
सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नगर के टाउन हाल मैदान में स्कूल चलो अभियान की रैली आयोजित किया गया था , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव , विशिष्ट अतिथि एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशु थे