पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई

 

पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई


गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व कमिश्नर आरएस वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में हुई। पेंशनर्स ने राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने की मांग की। साथ ही 65, 70, 75 की आयु के पेंशनर्स की पेंशन में क्रमश 5, 10 व 15 की वृद्धि करने, मेडिकल भत्ता देने, ट्रेन किराए में पहले की तरह छूट देने की मांग उठाई।



उत्तर प्रदेश संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के आह्वान पर दस अप्रैल को पत्थर गिरजाघर के पास धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने चिंता जताई कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत बने हेल्थ कार्ड पर कुछ अस्पताल इलाज करने में टालमटोल करते हैं। बैठक में 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली सदस्य प्रेमा राय आदि को सम्मानित किया गया। बैठक में डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. सुधा प्रकाश, कमलाकांत पांडेय, उमेश शर्मा, पीसीएल श्रीवास्तव, डॉ. वीके श्रीवास्तव, श्याम सुंदर सिंह पटेल, अरविंद मालवीय आदि मौजूद रहे।