शिक्षक संघ की वार्ता रही विफल
अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शासन द्वारा 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों अभी तक जीपीएफ भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन तीन अप्रैल तक भी भुगतान नहीं हो पाया है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और बेसिक शिक्षा लेखाधिकारी संग सोमवार को वार्ता बैठक हुई। शिक्षक संघ ने वार्ता को विफल बताया है। उन्होंने 17 अप्रैल को विशाल धरना देने की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया वित्त एवं लेखाधिकारी से हुई वार्ता विफल रही। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ ने वित्त लेखा अधिकारी कार्यालय से समस्याओं का निस्तारण ना होने के कारण सोमवार को धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया था परंतु वित्त एवं लेखाधिकारी ने संगठन को सोमवार को तीन बजे समस्याओं को लेकर वार्ता करने का अनुरोध किया था। वार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, जिलामहामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ, महेश चंद्र राजपूत, सतेंद्र कुमार, सफीउल्लाह, हेमेंद्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।