जांच पड़ताल: एंटी करप्शन टीम ने मारा बीएसए आफिस में छापा, पढ़ें विस्तार से

जांच पड़ताल: एंटी करप्शन टीम ने मारा बीएसए आफिस में छापा

 एंटी करप्शन टीम ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद के निर्देश पर गोलमाल करने वाले बाबुओं की जांच शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में गुरुवार की शाम को एंटी करप्शन की टीम बीएसए ऑफिस पहुंची। हालांकि उस वक्त बीएसए डा. विनीता वहां नहीं थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला, आनन-फानन में वह ऑफिस पहुंच गई। बताया गया है कि ऑफिस के दो लोगों से पूछताछ की और वहां के दस्तावेज खंगाले।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश भर में शिक्षक और शिक्षिकाओं को बीएसए ऑफिस से होने वाली दिक्कतों के बारे में खुफिया तरीके से जांच कराई थी। महानिदेशक का शक बिल्कुल सही निकला और प्रदेशभर के तमाम बीईओ और बाबू उनके रडार पर आए । जिस पर महानिदेशक ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से जांच कराने की सिफारिश की।

जिसके चलते बीएसए ऑफिस में तैनात दो बाबू जांच की जद में आए, उसी के तहत गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम बीएसए ऑफिस पहुंची। हालांकि उस वक्त बीएसए डा. विनीता डीएम के साथ मीटिंग में थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इसका पता हुआ वह आनन-फानन ऑफिस पहुंची । एंटी करप्शन टीम ने उनसे कुछ जरूरी दस्तावेज तलब किए और कुछ दस्तावेज देखें।