चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग
प्रदेश सचिवालय संघ ने केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर प्रदेश के राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने की मांग की है। इस सिलसिले में संघ की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। पत्र में भारत सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मियों को एक जनवरी 2023 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने विषयक वित्त मंत्रालय के आदेश का हवाला दिया गया है।
कहा गया है कि अभी तक राज्य कर्मचारियों को 138 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता हाल ही जारी महंगाई भत्ते की किस्त के जुड़ने के बाद बढ़कर 142 प्रतिशत हो गया है। सचिवालय संघ के सचिव ओंकार नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष मुदस्सिर हुसैन, कोषाध्यक्ष गोपी कृष्ण श्रीवास्तव व सह सचिव विनीत कुमार शर्मा ने संयुक्त तौर पर जारी बयान में कहा कि महंगाई भत्ते में केंद्रीय कर्मचारियों से समानता प्राप्त होने के कारण राज्य कर्मचारियों को भी एक जनवरी 2023 से देय किस्त का भुगतान अविलम्ब किया जाना चाहिए।