पहली बार रसोइयों को मिला साड़ी का बजट, जल्द तय होगा रंग
सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में भोजन पका रहीं रसोइयों के लिए राहत भरी खबर है। पहली बार यूनिफाॅर्म यानि साड़ी व पैंट शर्ट का लाभ मिल रहा है। जिले की 10950 रसोइयों को साड़ी खरीदने के लिए 500-500 रुपये का बजट दिया गया है। इसका रंग कैसा होगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। बजट विद्यालयों को भेज दिया गया है।
परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को पका पकाया भोजन दिया जाता है। विद्यालय में भोजन पकाने की जिम्मेदारी रसोइयों की होती है। प्रत्येक विद्यालय में 30 नौनिहालों पर एक रसोइया का चयन किया गया है।
रसोइये काफी समय से मानदेय बढ़ाने व यूनिफाॅर्म का बजट देने की मांग कर रही थीं। शासन ने मानदेय बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है। साथ ही पहली बार यूनिफाॅर्म का भी बजट दिया है। महिला रसोइया साड़ी तो पुरुष पैंट-शर्ट खरीदेंगे। बजट प्रत्येक विद्यालय को भेज दिया गया है।
जल्द तय होगा रंग
प्रत्येक विद्यालय को यूनिफाॅर्म खरीदने के लिए बजट दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर इसका रंग भी तय हो जाने की उम्मीद है।
- बृजमोहन सिंह, डीसी एमडीएम