दूसरी कक्षा का छात्र माता-पिता को अचानक बोलने लगा अम्मी अब्बू
निजी स्कूल के कक्षा 2 का एक छात्र माता-पिता को अचानक अम्मी अब्बू बोलने लगा इस बात से हैरान परेशान माता-पिता ने काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे के पाठ्यक्रम में लगी एक किताब के अध्याय का अंश देखा तो पूरा मामला सामने आ गया। परिजनों के साथ हिंदू संगठन ने भी इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। विद्यालय प्रबंधन से कोई सकारात्मक रुख न मिलने पर इसकी शिकायत डीएम देहरादून के साथ-साथ महानिदेशक, शिक्षा से की गई है।
शिकायत के अनुसार, आईसीएसई से संबद्ध एक निजी स्कूल के कक्षा 2 के इस छात्र की उम्र 7 साल है। इसके पाठ्यक्रम में लगी अंग्रेजी की एक किताब के एक पाठ में फादर का अर्थ अब्बू और मदर का अर्थ अम्मी लिखा है। इसे पढ़ने के बाद बच्चा भी अपने माता-पिता को अम्मी अब्बू कहकर पुकारने लगा। परिजनों के अनुसार, उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की लेकिन उस पर कोई गौर नहीं किया, जिसके बाद जिलाधिकारी तक यह मामला पहुंच गया।
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल क कहना है कि हैदराबाद के एक प्रकाशन संस्थान की यह पुस्तक करीब 2 साल से आईसीएएसई बोर्ड के द्वारा ही पाठ्यक्रम में लगी है। इस तरह की आपति का पहला मामला सामने आया है। वहीं इस मामले की मुख्य शिक्षा अधिकारी करेंगे। इस संबंध मे महानिदेशक शिक्षा,बंशीधर तिवारी ने बताया कि किसी अभिभावक ने शिकायत की है कि किताब मैं अबू और अम्मी का जिक्र है। यह किस सदर्भमे किया गया है और इसके पीछ या उद्देश्य इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।