उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर भड़के खंड शिक्षा अधिकारी
विभागीय कार्यों के अधिक दबाव उच्चाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन बैठक और नकारात्मक निर्देशों के जरिए अपमानजनक तरीकों अपनाए जाने से आक्रोशित खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपर सिटी मजिस्ट्रेट द्वितीय के माध्यम से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 17 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
खंड शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि निष्ठापूर्वक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के बावजूद उन्हें उच्चाधिकारियों के निर्देश के माध्यम से हतोत्साहित किया जा रहा है। जिस कारण कार्य क्षेत्र में विभागीय अनुशासन बनाए रखने में बेहद असहजताको स्थिति हो गई है।
यूपी विद्यालय निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारी नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतो के विपरीत उत्पीड़न से संपूर्ण संवर्ग के खंड शिक्षा निराश है। खंड शिक्षा अधिकारियों ने हाल ही में महानिदेशक को और से शिक्षकों से लिए गए फीडबैक के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार विरोधी कारवाई के खिलाफ भी रोष व्यक्त किया है। ज्ञापन देने वालों में अवनीश कुमार, प्रेम सुख राना, शीतल श्रीवास्तव, मुकेश भारती, विनोद कुमार, शीश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।