बेसिक के सभी साथी विद्यालय विजिट से पूर्व निम्न बिंदुओं पर तैयारी पूरी रखें

बेसिक के सभी साथी विद्यालय विजिट से पूर्व निम्न बिंदुओं पर तैयारी पूरी रखें

सभी साथी विजिट से पूर्व निम्न बिंदुओं पर तैयारी पूरी रखें-

1-कक्षा 1 में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का संचालन

2-कक्षा 2 और 3 में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के 22 सप्ताह का क्रियान्वयन

3-कक्षा 4 और 5 में FLN निर्देशिका(भाषा और गणित) का क्रियान्वयन
4-कक्षा शिक्षण में प्रिंट रिच सामग्री का प्रयोग

5-गणित किट का नियमित प्रयोग

6-निपुण लक्ष्य एप से प्रत्येक छात्र का आंकलन

7-विद्यालय स्तर पर निपुण कार्ययोजना बनाकर उसका अभिलेखीकरण

8-दीक्षा एप से QR को स्कैन कर शिक्षण

9-नई निपुण तालिकों को चस्पा पर उनपर छात्रों की प्रगति भरना

10- PTM बैठकों का अभिलेखीकरण

11-शिक्षक डायरी नियमित भरना

12-क्रियाशील पुस्तकालय और उसका अभिलेखीकरण नियमित रूप से किया जाए।

पढ़ना नही है रजिस्टर पूरे होने चाहिए।