ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं तो शिक्षक दस को देंगे धरना

ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं तो शिक्षक दस को देंगे धरना

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य के लिए 12 जुलाई 2021 को शुरू की गई ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया में अविलंब आदेश जारी करने, 31 मार्च को रिक्त हुए पदों समेत सभी रिक्तियों के सापेक्ष शिक्षकों को स्थानांतरण का अग्रिम अवसर देने आदि मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट दस अप्रैल को शिक्षा निदेशालय में धरना देगा। गुट के महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने धरने का ज्ञापन शिक्षा निदेशालय के अफसरों को दिया।