सीएम योगी जी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ का किया शुभारंभ, कहा- कोई भी बच्चा अब स्कूल से वंचित नहीं होगा...

सीएम योगी जी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ का किया शुभारंभ, कहा- कोई भी बच्चा अब स्कूल से वंचित नहीं होगा...

लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में प्रदेश व्यापी ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ का शुभारंभ किया. सीएम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया।

‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में हमने 1,60,000 शिक्षकों को नियुक्ति दी है. सीएम ने कहा कि विद्यालय के पास अपनी ग्राम पंचायत का रिपोर्ट कार्ड होना चाहिए, कि कितने लोग स्कूल में पढ़ने वाले हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। हो सके तो बेसिक शिक्षा विभाग इसका एक पोर्टल तैयार करे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पहले यूपी भ्रष्टाचार की पहचान बन गया था, किंतु आज प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं. आज यूपी तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास हुआ है।

सीएम ने कहा कि यूपी में देश की आत्मा निवास करती है. उत्तर प्रदेश का माहौल अब बदल चुका है. सीएम ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही शिक्षा का महत्व रहा है. पहले बच्चे स्कूल छोड़ देते थे. आज बच्चों को ड्रेस, किताब सब मिल रहा है. कोई भी बच्चा अब स्कूल से वंचित नहीं होगा।