अलर्ट: यूपी में कोरोना के 688 नए केस, लखनऊ में एक मौत

अलर्ट: यूपी में कोरोना के 688 नए केस, लखनऊ में एक मौत

लखनऊ:- प्रदेश में कोरोना केसों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 688 नये केस मिले हैं। इसमें सर्वाधिक 189 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि गौतमबुद्ध नगर में 141, गाजियाबाद में 64, बुलंदशहर में 24 और कानपुर नगर में 18 नये केस मिले हैं। इसी अवधि में प्रदेश में 208 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। यूपी में अब कोविड के सक्रिय केस बढ़कर 3059 हो गए हैं। राज्य के 75 जिलों में से अब 68 जिलों में कोरोना के सक्रिय केस हैं।

हमलावर कोरोना वायरस ने 10 दिन में लखनऊ में दूसरे संक्रमित की जान ले ली। इससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डालीगंज निवासी ओंमकार नाथ चौधरी (60) पहले से गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गई। अफसरों ने मौत का डेथ ऑडिट कराने का फैसला किया है। इस बीच लखनऊ में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 717 पहुंच गई है।