बीएसए को बंद मिले तीन स्कूल, 11 शिक्षक-शिक्षामित्र भी अनुपस्थित

बीएसए को बंद मिले तीन स्कूल, 11 शिक्षक-शिक्षामित्र भी अनुपस्थित

एटा:- ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के 23 परिषदीय स्कूलों का बीएसए संजय सिंह ने निरीक्षण किया। तीन स्कूल बंद मिले। दो में कम छात्र संख्या, एमडीएम वितरण न होने और प्रधानाध्यापक अनुपस्थिति को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। दोनों स्कूल प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका है। इसके अलावा 11 अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षामित्रों का वेतन, मानदेय निरीक्षण तिथि का रोका गया है।


मंगलवार को बीएसए ने ब्लॉक अलीगंज के गांव खरसुलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक विमल कुमार अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर हो रहे थे। सहायक अध्यापक हिमांशु अनुपस्थित थे। विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के सापेक्ष उपस्थिति कम पाई गई। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। स्कूल में मध्याह्न भोजन का वितरण भी नहीं किया जा रहा। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसुलिया के निरीक्षण में बीएसए को प्रधानाध्यापक मीना देवी, सहायक अध्यापक दर्शन सिंह उपस्थित मिले।

गैरहाजिर शिक्षकों-शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय रोका

ब्लॉक अलीगंज में मंगलवार को बीएसए के निरीक्षण में 11 शिक्षक-शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इनका वेतन व मानदेय रोका गया है। इनमें जुनैदपुर के सहायक अध्यापक श्वेता पांडेय, शिक्षामित्र केदार सिंह-वंदना, कूल्हापुर बुजुर्ग के सहायक अध्यापक हर्ष कुमार, शिक्षामित्र रामकिशोर सिंह, सराय अगहत के राजेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार, खरसुलिया के प्रधानाध्यापक विमल कुमार, सहायक अध्यापक हिमांशु कुमार, शिक्षामित्र आकांक्षा राठौर, भड़ा में सहायक अध्यापक अनुराधा अनपुस्थित मिली। इनका निरीक्षण तिथि का वेतन और मानदेय रोका गया है।