UDISEPLUS पर SDMS (STUDENT DATABASE MANAGEMENT SYSTEM) पर फीडिंग करने के महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करें

UDISEPLUS पर SDMS (STUDENT DATABASE MANAGEMENT SYSTEM) पर फीडिंग करने के महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करें

👉 http://SDMS.udiseplus.gov.in पर

Select State to Login में

UTTAR PRADESH

सेलेक्ट करे और

GO

पर क्लिक करें।

अब एक रंगीन आयताकार बाक्स में

LOGIN FOR STUDENT DATABASE MANAGEMENT SYSTEM(SDMS) MODULE – UTTAR PRADESH

लिखा आयेगा, इस बाक्स में क्लिक करें ।

अब UDISE+ का Sign in पेज खुलेगा।

USER ID में UDISE CODE (……….) टाइप करें।

PASSWORDऔर CAPTCHA CODE टाइप करें और Login पर क्लिक करें।

अब जो स्क्रीन खुलेगी उसमें लाल रंग के आयताकार बाक्स में close लिखा आयेगा, close पर क्लिक करें।

Section Management पर क्लिक करें,

Expand All Sections पर क्लिक करें।

प्रत्येक class को क्रमशः क्लिक करें और Action के नीचे Edit पर क्लिक करें , Medium of instruction बाक्स में 4-Hindi

या

19-ENGLISH

यथास्थिति सेलेक्ट करें और Update पर डबल क्लिक करें ।

सभी classes में यह प्रक्रिया पूर्ण करके back आयें।

अब जिस कक्षा के बच्चों का डाटा एंट्री करना है, उस row में last में देखें 2 option View/Manage और Add Student मिलेंगे।

दोनों विकल्पों पर आपको कार्य करना है।

प्राथमिकता के आधार पर

View/Manage पर क्लिक करें।

प्रत्येक बच्चे की Row में last में 3 red boxes में GP, EP और SF लिखा आयेगा।

GP पर क्लिक करें , भरे हुए विवरण को छोड़कर शेष सभी विवरण भरकर Update पर क्लिक करें।

पहला पेज General Information पूरा हुआ, next page पर Enrollment Details भरकर save पर क्लिक करें।

दूसरा पेज Enrollment Details पूरा हुआ, next page पर Facility and other details में Free Textbooks पर क्लिक करें, यदि बच्चा दिव्यांग नहीं है तो No select करते हुए अन्त में save पर क्लिक करें ।

अब आपने एक बच्चे का Student Profile सफलतापूर्वक update कर दिया है। अतः नीले रंग के आयताकार बाक्स में Complete Data पर क्लिक करें और Okay पर क्लिक करें।

Next Student पर जाएं।

इस प्रकार सभी बच्चों का डाटा एंट्री कर Student Profile complete करें।

__________०_________

जब View/Manage में सभी बच्चों का विवरण पूर्ण हो जाए, उसके पश्चात Add Student विकल्प पर क्लिक करके शेष बच्चों को Add करें। इस प्रक्रिया में बच्चों का पूरा विवरण आपको ही भरना होगा क्योंकि इन बच्चों की DBT Pendency के कारण विवरण Udiseplus portal पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।