सैलरी में होगा इसी महीने बढ़ोत्तरी, DA के साथ फिटमेंट फैक्टर में होगा बढ़ोत्तरी

सैलरी में होगा इसी महीने बढ़ोत्तरी, DA के साथ फिटमेंट फैक्टर में होगा बढ़ोत्तरी

केंद्र सरकार Government के कर्मचारियों को इसी महीने खुशखबरी khushkhabri मिलने वाली है. केंद्र सरकार government इस महीने mahine के आखिरी हफ्ते तक महंगाई भत्ता (DA) फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी कर सकती है.अगर सरकार government महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42 फीसदी हो जाएगा. अभी कर्मचारियों का DA 38 फीसदी है. सरकार Government ने सितंबर 2022 में महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी किया था. वहीं, कर्मचारियों की ओर से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग की जा रही है. अगर सरकार government फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करती है तो कर्मचारियों की सैलरी sallery में अच्छी बढ़ोतरी हो जाएगी।


सरकार government ने सातवें वेतन आयोग के तहत मार्च march 2023 में 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किया था. उसके बाद सितंबर में 4 फीसदी का इजाफा किया गया तब जाकर यह 38 फीसदी हो गया था. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार government पिछले साल की तरह इस साल years भी मार्च march में डीए बढ़ोतरी करेगी.