इन जनपद के पूर्व बीएसए के खिलाफ होगी जांच

इन जनपद के पूर्व बीएसए के खिलाफ होगी जांच

लखनऊ:- प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि चित्रकूट के तत्कालीन बीएसए राजीव रंजन मिश्रा के खिलाफ जांच की जाएगी। सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने यह जवाब सपा के चित्रकूट से विधायक अनिल प्रधान के सवाल पर दिया। 

अनिल प्रधान ने सवाल उठाया था कि राजीव रंजन के खिलाफ कई बार अनियमितताओं की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर औरैया के सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा गया है।