डीएम ने अचानक "कंपोजिट विद्यालय मोरचा" का किया औचक निरीक्षण, पढ़ें विस्तार से
एटा:- सोमवार को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने तहसील अलीगंज क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मोरचा का औचक निरीक्षण किया। डीएम इस दौरान छात्रों से आत्मीय संवाद करते हुए उनसे कुछ प्रश्न पूछे। अधिकांश सही जबाब बताने पर डीएम ने छात्रों को उत्साहित करते हुए ज्ञान की बाते भी बताई, साथ ही विद्यालय में कार्यरत स्टाफ को विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में निर्धारित पैरामीटर पर कार्य कराया जाए। शौचालयों की स्थिति बेहद खराब पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि इस कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करें। जो भी कार्य कराया जाए, उसमें मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस किया जाए।
आगामी समय में तेज हवा/लूं/हीटवेव से छात्रों को बचने के तरीके बताए जाएं। तरीका बताते समय अपने अभिभावकों व माता – पिता को भी जागरूक करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया । डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र राजीव कुमार लगातार दो दिन से अनुपस्थित पाए गए, जिन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए हैं।