नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 19-03-2023 को आयोजित होने वाली साक्षरता परीक्षा के संबंध में!

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 19-03-2023 को आयोजित होने वाली साक्षरता परीक्षा के संबंध में!

अतिमहत्वपूर्ण

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/एस०आर०जी०/ए०आर०पी०/प्रधानाध्यापक/ई०प्रधानाध्यापक

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत साक्षरता परीक्षा सम्बंधी दिशा निर्देश

1. परीक्षा दिनांक 19.03.2023 दिन रविवार को प्रातः 10.00 से सायं 05.00 बजे तक आप द्वारा निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न कराई जायेगी।

2. परीक्षा केन्द्र पर पर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा ही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायी जाये।

3. परीक्षा के दिन सभी परिषदीय विद्यालय प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुले रहेंगे तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा।

4. परीक्षा केन्द्र संख्या में विद्यालय का यू-डायस कोड भरा जायेगा।

5़ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ समस्त एस०आर०जी० व ए०आर०पी० विद्यालयों में भ्रमण कर परीक्षा को सकुशल नकलविहिन सम्पन्न करायेंगे।

6. सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा से सम्बंधित सामग्री परिक्षार्थियों की संख्यानुसार व परीक्षा केन्द्रवार शीलबंद लिफाफे तैयार कर परीक्षा केन्द्र को उपलब्ध करायेंगे।

7. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त सायं 06.00 बजे तक परीक्षा में सम्मिलित परिक्षार्थियों की संख्या से (पूर्व में प्रेषित प्रारूप पर) जिला परियोजना कार्यालय को अवगत करायेंगे, जिससे कि सूचना समयवद्ध शासन को उपलब्ध करायी जा सके।

8. परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका अग्रिम आदेशों तक परीक्षा केन्द्र/विद्यालय पर ही जमा रहेगी।

9. अग्रिम आदेशों के उपरान्त परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा केन्द्र/विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा। 

10. प्रत्येक परीक्षार्थी का NIOS पंजीकरण प्रपत्र अवश्य भरा जायें।

11. परीक्षा पूर्णतः शान्तीपूर्ण, ईमानदारी व नकलविहिन सम्पन्न करायी जाये। परीक्षा केन्द्र से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका की गोपिनियता भंग होने पर सम्बंधित का पूर्ण उत्तरदायित्व होगा।

12. परीक्षा को उत्सव के रूप में लें अनावश्यक परीक्षा का तनाव उत्पन्न न करें।

आज्ञा से

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, (जनपद- एटा)