Bank Holiday : अभी निपटा लीजिए जरुरी काम, होली सहित इन त्यौहारों में बंद रहेगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday : अभी निपटा लीजिए जरुरी काम, होली सहित इन त्यौहारों में बंद रहेगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

मार्च का महीना शुरू होने के साथ ही होली के त्योहार की तैयारी शुरू हो जाती है। होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं।

मार्च में बैंक 12 दिन रहेंगे बंद

बता दें कि इस महीने बैंक Bank में छुट्टियों की भरमार है, मार्च में 4 तारीख के बाद लगातार कई दिनों तक बैंक हॉलिडे रहेगा. 5 तारीख को रविवार और इसके बाद 07 से 09 मार्च तक कई राज्यों में होली holi के कारण लगातार छुट्टी रहेगी. इसके बाद 11 और 12 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे में अपने काम को इसके हिसाब से ही प्लान करना जरूरी है. वहीं इस महीने बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. मार्च में होली के अलावा चेत्र नवरात्र, गुडी पाडवा और रामनवमी जैसे त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में बैंक अलग-अलग राज्यों के लोकर त्योहारों और जयंती के कारण भी बंद रहते हैं. ऐसे में आप अपने राज्य के हॉलिडे के हिसाब से ही अपने बैंक के काम की प्लानिंग करें।