परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 16,706 शिक्षक, टास्क फोर्स की तीन महीने की जांच रिपोर्ट में खुला मामला, सबसे ज्यादा इस जिले में रहे अनुपस्थित

परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 16,706 शिक्षक, टास्क फोर्स की तीन महीने की जांच रिपोर्ट में खुला मामला, सबसे ज्यादा इस जिले में रहे अनुपस्थित

सबसे ज्यादा शिक्षक हरदोई में अनुपस्थित

प्रदेश में टास्क फोर्स के माध्यम से बीते तीन महीने में सबसे ज्यादा 482 शिक्षक हरदोई में अनुपस्थित पाए गए हैं। दूसरे नंबर पर सीतापुर में 461, तीसरे नंबर पर बहराइच में 459, चौथे नंबर पर 432 बरेली में और पांचवे नंबर पर देवरिया में 431 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।