Weather Update : उत्तर प्रदेश-दिल्ली सहित इन राज्यों मे बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : उत्तर प्रदेश-दिल्ली सहित इन राज्यों मे बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 10 साल में पहली बार ऐसा मौका है जब फरवरी के शुरुआती दस दिनों में दिल्ली का तापमान 29 डिग्री के पार चला गया है। मौसम विभाग की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इससे कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे लोगों को एकबार फिर ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

स्काईमेट ने अपने ताजा अपडेट्स में कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो से तिन दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सा, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, एजेंसी ने यह साफ कर दिया है कि शीतलहर जैसी स्थिति नहीं आएगी। एजेंसी ने यह भी कहा है कि 14 फरवरी के बाद तापमान में फिर से इजाफा हो सकता है।