TSCT नियमावली जागरूकता अभियान, एक बार सभी शिक्षक साथी जरूर पढ़ें और समझें क्या है TSCT ?

🎤 TSCT नियमावली जागरूकता अभियान, एक बार सभी शिक्षक साथी जरूर पढ़ें और समझें क्या है TSCT ?

साथियों TSCT की नियमावली को आप सभी के द्वारा पढ़ना एवं समझना अत्यंत आवश्यक है। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु यहां दिए जा रहे हैं लेकिन फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि आप वेबसाइट पर पड़ी नियमावली को अवश्य को पढ़ें व समझे।

     ✍️✍️✍️✍️✍️✍️

      टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना 26 जुलाई 2020 को शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा सहयोग हेतु बनाई गयी उत्तर प्रदेश की पहली टीम है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़ने के लिए शिक्षक स्वेच्छा से समस्त नियम एवं शर्तो से सहमति के उपरांत वेबसाइट https://tsctup.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते हैं।

उत्‍तर प्रदेश मे कार्यरत बेसिक व माध्‍यमिक के शिक्षक TSCT से जुडे और दूसरो को भी जोडने के लिए प्रेरित करे।

वेबसाइट

https://tsctup.com

App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tsctup.app

TSCT के मुख्‍य नियम:-

1. जो लगातार सहयोग करेगा उसे ही सहयोग मिलेगा।

2. सामान्‍य परिस्‍थिति में 90 दिन का लाकिंग पीरियड। लाकिग पीरियड के दौरान सहयोग अनिवार्य, लेकिन सहयोग पाने का अधिकार लाकिग पीरियड के बाद।

3. गम्भीर बीमारी के सम्बन्ध में लाकिग पीरियड 2 वर्ष 15 जनवरी 2023 को कर दिया गया है।

4. न्यूनतम धनराशि ₹80 का सहयोग सीधे दिवंगत शिक्षक के नामिनी के बैंक खाते मे।

5. सहयोग करने के बाद सहयोग की रसीद अपनी ID पर अपलोड करना अनिवार्य

6. एक्सीडेंटल केस में सहयोग 15 दिनों का लॉक इन पीरियड तथा संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर होगा।

7. किसी भी स्थिति में सहयोग के ब्रेक होने पर कम से कम 5 सहयोग एवं 3 माह का लॉक इन पीरियड अनिवार्य है।

8. 50 रु व्यवस्था शुल्क आप पूरे वर्ष में कभी भी जमा कर सकते है।

9. आत्महत्या की स्थिति में सहयोग नही होगा

TSCT की विस्‍तृत नियमावली

https://tsctup.com/niyamwali.php

नोट:- दिवंगत शिक्षक के नामिनी के खाते में पैसा आप किसी शिक्षक, दोस्‍त या सम्‍बन्‍धी के खाते से भेज सकते है। ये अनिवार्य नहीं है कि पीडित परिवार के खाते में पैसा अपने ही खाते से भेजना है।

धनंजय सिंह

जिला आई टी सेल प्रभारी चंदौली TSCT

8299226795

Tags