GST Council 49th Meeting : प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, अब एग्जामिनेशन फीस पर नहीं लगेगा GST

GST Council 49th Meeting : प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, अब एग्जामिनेशन फीस पर नहीं लगेगा GST

GST Council 49th Meeting : जीएसटी काउंसिल ने नेशनल टेस्टिंग एसेंजीस पर GST नहीं लगाने का फैसला किया है। इस फैसले से प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षात में हुई जीएसटी काउंसिल (GST Coucil) की 49वीं बैठक में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने नेशनल टेस्टिंग एसेंजीस पर GST नहीं लगाने का फैसला किया है. इस फैसले से प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST Council की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी.

अभी एग्जामिनेशन फीस पर 18% लगता है GST

आपको बता दें कि अभी प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को एग्जामिनेशन फीस पर 18% जीएसटी चुकाना पड़ता है. सरकार के नेशनल टेस्टिंग एसेंजीस पर GST नहीं लगाने के फैसले से अब छात्रों को एग्जामिनेशन फीस पर जीएसटी नहीं देना होगा।