इस जनपद में शिक्षामित्रों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई : बोले- योगी सरकार का निर्णय सराहनीय, शिक्षामित्रों की आयु हुई 60 वर्ष

संभल जनपद में शिक्षामित्रों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई : बोले- योगी सरकार का निर्णय सराहनीय, शिक्षा मित्रों की आयु हुई 60 वर्ष

संभल:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा मित्रों के रिटायर की आयु 60 वर्ष कर दी है। सरकार के इस आदेश का संभल के शिक्षा मित्रों ने स्वागत किया है। इस फैसले से खुश शिक्षा मित्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

गुन्नौर के कस्बा बबराला में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संभल के अध्यक्ष गिरीश यादव के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिक्षा मित्रों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। जिसमें अब शिक्षा मित्रों की नौकरी की आयु 60 वर्ष घोषित की गई है। सरकार के नए आदेश के अनुसार अब शिक्षा मित्र 60 वर्ष की आयु तक नौकरी कर सकते हैं।

लखनऊ सम्मेलन में करेंगे इसकी चर्चा

जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि सरकार का फैसला बहुत ही सराहनीय है और शिक्षा मित्रों की पहले जो आयु सीमा मझधार में थी। उसके लिए बेसिक शिक्षा डायरेक्टर विजय करण ने आदेश किया है। उसकी हम सराहना करते हैं, उसके लिए एक सम्मेलन हम 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में कर रहे हैं, वहां पर इसकी चर्चा भी करेंगे और हम सभी लोग इस पर गहन विचार करेंगे। शिक्षा मित्रों के हित में जो कार्य किया गया है, वह बहुत सराहनीय है और हम सभी लोग 20 तारीख को लखनऊ सम्मेलन में पहुंच रहे हैं।

देखें वीडियो 👇