शिक्षामित्रों को 20 फरवरी को लखनऊ चलने का आवाहन

शिक्षामित्रों को 20 फरवरी को लखनऊ चलने का आवाहन

सादात:- संवाददाता बीआरसी पर गुरुवार को आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों की बैठक हुई, जिसमें 20 फरवरी को लखनऊ में आयोजित केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के शिक्षामंत्री के सम्मान समारोह को सफल बनाने की अपील की गयी। जिलाध्यक्ष अशोक राय ने शिक्षामित्रो से आह्वान किया कि लखनऊ पहुंचकर समारोह को सफल बनायें। उन्होंने उम्मीद जताया कि सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों के हित में कोई कार्य करेगी। इस मौके पर राजनाथ, दशरथ, सीता राम पाल, संतोष सिंह, शैलेन्द्र, विमला, रीता, अरुण सिंह आदि रहे। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राय एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष अवनीश राय ने किया।