लिंक न खुलने से युवा नहीं कर पाए आवेदन
सभी पदों को आउटसोर्सिंग के जरिए भरा जाना है। अभ्यर्थी सहज जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे, कंप्यूटर सेंटर का चक्कर ही काटते रह गए। परेशान अभ्यर्थियों ने अफसरों से गुहार लगाई है कि आवेदन की तारीख फिर से जारी की जाए। निगम अफसरों ने भी माना है कि ऑनलाइन दिक्कतों की वजह से ऐसा हुआ। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, शिकायतें आईं हैं। आवेदन की तिथि फिर से जारी करने की मांग की गई है। मामला भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा है, ऐसे में मुख्यालय तक बात की गई है। विकास, राहुल, शुभम, नीरज समेत अन्य छात्रों ने अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर आवेदन फिर से कराने की गुहार लगाई है।