ताला तोड़ स्कूल में बंद किए छुट्टा पशु

ताला तोड़ स्कूल में बंद किए छुट्टा पशु

 कांट छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए किसान सर्द रातों में जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। परेशान किसानों ने शुक्रवार को निकरा गांव के सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर छुट्टा पशुओं को उसमें बंद कर दिया। प्रधानाध्यापक सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने पशुओं को गोशाला भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर किसान माने।

किनरा के किसान भी छुट्टा पशुओं से बहुत परेशान हैं। ग्रामीणों ने फसलों को हो रहे नुकसान से तंग आकर 35-40 पशुओं को गांव के प्राइमरी स्कूल में बंद कर दिया जब प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र शर्मा स्कूल पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा मिला और अंदर पशु खड़े थे। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिवबोधन वर्मा को सूचना देने के साथ डायल 112 पर फोन कर दिया।

इसके बाद बीईओ, कुरियाकला चौकी इंचार्ज सतेंद्र यादव, सदर नायब तहसीलदार और पशु अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ छुट्टा पशु फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। भगाए जाने पर जानवर ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं। अधिकारियों ने कहा कि  बांसखेड़ा गोशाला व पहलदपुर गोशाला में पशुओं को  छुड़वाया गया।