सुबह 9 बजे के बाद मानव संपदा पोर्टल से आकस्मिक अवकाश नहीं ले सकेंगे शिक्षक

सुबह 9 बजे के बाद मानव संपदा पोर्टल से आकस्मिक अवकाश नहीं ले सकेंगे शिक्षक

लखीमपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक  या कर्मचारी अगर आकस्मिक अवकाश (CL) लेते हैं, जिस दिन अवकाश लेंगे उस दिन सुबह 9 बजे तक आवेदन करना होगा। इसके बाद उस दिन पोर्टल पर आवेदन नहीं हो सकेगा। इसकी व्यवस्था मानव संपदा पोर्टल पर कर दी गई है।

स्कूलों के निरीक्षण को जब BEO, टीम या BSA सहित अन्य अधिकारी पहुंचते थे, निरीक्षण की जानकारी मिलते ही स्कूलों से अनुपस्थित शिक्षक पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन कर देते थे। निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक व परिषदीय कर्मचारी बाद में स्पष्टीकरण में इस बात का जिक्र करते थे कि वह आकस्मिक अवकाश पर थे। अब मानव संपदा पोर्टल पर नई व्यवस्था कर दी गई है। सुबह 9 बजे तक पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद पोर्टल पर आवेदन नहीं होगा। निदेशालय ने इसको लेकर सभी BSA, BEO को इसकी सूचना भेज दी है। इसमें कहा गया है कि सभी परिषदीय कर्मचारी शिक्षक किसी कार्य दिवस के लिए आकस्मिक अवकाश का आवेदन उस दिन सुबह 9 बजे तक कर सकेंगे, इसके बाद आवेदन नहीं होगा। मानव संपदा पोर्टल पर ऐसी व्यवस्था कर दी गई है।

👉 अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।