मनमानी : स्कूल से अनुपस्थित मिले 70 शिक्षक-शिक्षिकाएं, भुगतान पर रोक
प्रतापगढ़:- ऑनलाइन अवकाश को धता बताकर अनुपस्थित रहने वाले प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के 50 शिक्षक, 16 शिक्षामित्र और चार अनुदेशकों के मानदेय भुगतान पर बीएसए ने रोक लगा दी है। खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बिना अवकाश लिए ही यह लोग स्कूल से अनुपस्थित मिले थे।
मंगलवार को बीएसए ने 50 शिक्षक, 16 शिक्षामित्र और चार अनुदेशक के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। सदर ब्लॉक में सबसे अधिक 30 शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।
यह लोग 27 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूल से गायब मिले हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण अभियान चलता रहेगा, लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।