राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के परिप्रेक्ष्य में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा 24 जनवरी को आईजीपी में एक विशेष कार्यशाला के आयोजन के संबंध में

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा 24 जनवरी को आईजीपी में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

प्रात: 10 बजे शुरू होने वाली इस कार्यशाला का विषय “Innovation for Improvement of Educational Outcomes in Entire School Cycle” है तथा मुख्य वक्ता के रूप में रवि जे० मथाई सेन्टर फॉर एजुकेशनल इनोवेशन, आईआईएम अहमदाबाद के प्रो. कथन शुक्ला मौजूद रहेंगे।