01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन आहरण प्रान के बिना न करने के संबंध में, देखें आदेश

01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन आहरण प्रान के बिना न करने के संबंध में, देखें आदेश

आपसे अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ ऐसे कार्मिको जिनकी नियुक्ति 01 अप्रैल 2005 के बाद हुयी है परन्तु अभी तक प्रान पंजीकरण नही कराया जा सका है उनका प्रान आवंटन/पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त ही उनका जनवरी, 2023 माह का वेतन तैयार कराना सुनिश्चित करें बिना प्रान कटौती के माह जनवरी, 2023 का वेतन देयक कोषागार द्वारा पारित नही किया जाएगा।