कल से शुरू होंगी दो दिवसीय CTET पात्रता परीक्षा

कल से शुरू होंगी दो दिवसीय CTET पात्रता परीक्षा

नई दिल्ली:- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 की परीक्षाएं 28 दिसंबर, 2022 से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस संबंध में सोमवार को नोटिस जारी कर कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल 32.45 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड ने 28 और 29 दिसंबर, 2022 को सीटीईटी आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 और 29 दिसंबर की ये परीक्षाएं 74 शहरों में दो पालियों में 243 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। 

इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,59,013 उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं, परीक्षा की अन्य तिथियों की घोषणा भी सीबीएसई द्वारा जल्द जारी की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक 👇

सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 👇

https://www.basicshikshanews.in/2022/12/ctet-exam-2022-23.html

जुड़े हमारे टेलीग्राम चैनल से 👇

https://t.me/upbasicshikshanews

जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से 👇

https://chat.whatsapp.com/HrmDmTULDBcLc6bYWKTkok