शिक्षक सेवा सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित, क्लिक कर देखें

शिक्षक सेवा सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

विकासखंड अमौली के पनिया गेस्ट हाउस में आयोजित शिक्षक सेवा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में प्राथमिक शिक्षक संघ अमौली इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य नजीरुद्दीन अंसारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप नारायण मिश्र ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर तथा माल्यार्पण करके किया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय चटिहा के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह पटेल को माल्यार्पण, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोली एवं महामंत्री दयाराम गौतम ने सम्मानित किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके किए गए कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।

सेवानिवृत्त शिक्षक रत्नेश शुक्ला,अशोक अवस्थी, विमल पांडेय, शिव गोपाल वर्मा, जवाहर लाल, जयकरण वर्मा, श्रीकांत वर्मा, मीणा देवी, सुमित्रा ओमर, शकुंतला देवी एवं सेवानिवृत्त अनुचर मोहम्मद हलीम को अंग वस्त्र, रामायण, सेवा चिन्ह विधायक एवं डायट प्रवक्ता के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। मंडल स्तर पर कुश्ती एवं समूह गान में विजेता हुए बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चों के प्रधानाचार्य रामनाथ जी को भी स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को हरियाली से खुशहाली टीम द्वारा पौधे देकर भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डायट मेंटर संजीव सिंह, देवमयी मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला, अमौली मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अमौली की कार्यकारिणी के सदस्य मधुसूदन, प्रशांत पांडेय, नागेश प्रताप सिंह, सौरभ उमराव, मयंक कटियार, अंबा प्रसाद, अनूप शुक्ला,रामनाथ, प्रतिमा देवी, शालिनी परिहार, पूजा देवी, इमरान खान, कुलदीप तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार त्रिवेदी एवं आशीष सचान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रुप में शैलेंद्र सचान, अनिल उमराव, विनय वर्मा, सुरेंद्र पाल, आशीष कनौजिया इत्यादि ने सहभागिता की।