अध्यापकों को भैंस भी अब पालनी होगी...
कायमगंज कस्बे की नई बस्ती रोड स्थित एचओ एकेडमी स्कूल में शनिवार रात कवि सम्मेलन में काव्य की सरिता बही बाराबंकी से आए हास्य व्यंग्य के कवि प्रदीप महाजन ने प्राइमरी शिक्षा पर व्यंग करते हुए कहा बच्चों को मिले शुद्ध दूध इसलिए मित्रों, अध्यापकों को भैंस भी अब पालनी होगी।
एचओ एकेडमी स्कूल में कवि सम्मेलन का शुभारंभ अलीगढ़ से आई कवयित्री डॉ. संगीता राज ने वाणी वंदना से किया। बहराइच से आए डॉ. अबरीश अंबर ने ओजपूर्ण वाणी से वातावरण को राष्ट्र मय बना दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी कलम की तूलिका से रंग जब निकले, भरा अंबर बीचोबीच हिंदुस्तान बन जाए। सोरों से आए मधुर गीतकार मनोज मधुबन ने कहा दो हृदय मिले हो गया एक मन बस वही प्रेम का अवतरण हो गया। व्यंगकार सुनीत सिद्धार्थ ने कहा गलतियां सरकार की विपक्ष पर प्रश्न दोगे जाने लगे, मीडिया की निष्पक्षता के यही मापदंड आने लगे हैं।
मनीष गौड़ ने अपनी हास्य व्यंग्य रचनाओं से देर रात श्रोताओं को बांधे रखा अलीगंज से आई डॉ. शैलजा ने गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतकार पवन बाथम ने कई गीत पढ़कर श्रोताओं की झूमने पर मजबूर कर दिया।
कवि प्रो. रामबाबू मित्रा ने संचालन किया। मुख्य अथिति के तौर पर इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी मौजूद रहे।