पांचवीं कक्षा के छात्र नहीं बता सके राष्ट्रपति का नाम
मधुबन:- खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर मंडाव सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ककराडीह का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। बीईओ के पूछने पर पांचवीं कथा के अधिकतर छात्र देश के राष्ट्रपति का नाम नहीं बता सके। इस पर उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए कहा।
शासन की ओर से शिक्षा को गुणवत्ता सुधारने व शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर नजर बनाए रखने के लिए शासन की तरफ से एसडीएम, बीडीओ, नायच तहसीलदार, तहसीलदार, डाक्टर, एबीएसए आदि को पांच से दस परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ककराडीह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय पर सभी तीन सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र उपस्थित मिले। बीईओ के पूछने पर पांचवीं कक्षा के अधिकांश छात्र राष्ट्रपति का नाम नहीं बता सके।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के छात्रों से संवाद स्थापित कर विभिन्न प्रश्न किए प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम प्रधानमंत्री का नाम तो बताने में छात्र सफल रहे। लेकिन राष्ट्रपति का नाम इक्का-दुक्का छात्रों को छोड़ अन्य नहीं बता सके इस दौरान बीईओ ने मध्यान भोजन की गुणवत्ता परखी। इस अवसर प्रधानाध्यापक रविंद्र मौर्य, सहायक अध्यापक हृदयेश पांडेय, संजय सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद