हिंसक हुई शिक्षिका ने बच्चों के बॉटल तोड़े, कैंची से किया हमला फिर बालकनी से फेंका नीचे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें विस्तार से


दिल्ली नगर निगम के हवाले से बताया गया कि निगम प्राथमिक बालिका विद्यालय, मॉडल बस्ती, करोल बाग की पहली मंजिल से एक छात्रा को फेंकने के आरोप में शिक्षिका गीता रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्र के इलाज का सारा खर्च MCD वहन करेगी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी गीता रानी देशवाल को 20 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। (यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं।) जेल के साथ-साथ मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) में मनोचिकित्सक द्वारा अभियुक्त का मूल्यांकन करने के लिए जेल प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं।

मध्य दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि मॉडल बस्ती में एक स्कूल में एक शिक्षिका आज हिंसक हो गईं। उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर के बच्चों के बॉटल तोड़ दिए। (यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं।) एक बच्ची पर उन्होंने कैंची से हमला किया, उसके बाद उसको क्लास के पास की बालकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची के सिर पर 2-3 जगह चोटें आई।

DCP श्वेता चौहान ने बताया कि एक शिक्षिका बीच में बचाने आई तो उन्हें भी चोटें पहुंचाई हैं। इसमें हम कार्रवाई कर रहे हैं। बच्ची की हालत अभी ठीक है। हमने शिक्षिका हिरासत में ले लिया है।