परिषदीय स्कूलों के 20 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की सैलरी रुकी, पढ़िए वजह
जौनपुर:- सुजानगंज ब्लाक के 115 प्राथमिक विद्यालयों की शुक्रवार को जांच की गई। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने 115 विद्यालयों की जांच की। इस दौैरान 10 शिक्षक, 9 शिक्षामित्र और एक अनुचर गैरहाजिर थे।उनका 1 दिन वेतन और मानदेय रोकने का आदेश दिया गया है।