परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का NAT आकलन कराये जाने हेतु संशोधित समय सारिणी जारी

सभी डायट प्राचार्य, BSA, DCT  एवं BEO कृपया ध्यान दें-

(लखनऊ, अयोध्या, झाँसी एवं बरेली मण्डल के जनपदों को छोड़कर) 

परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का NAT आकलन कराये जाने हेतु संशोधित समय सारिणी प्रेषित की जा रही है।

 अतः पूर्व में प्रेषित दिशानिर्देशों के क्रम में संलग्न समय सारिणी के अनुसार NAT आकलनसुनिश्चित करायें।

 आज्ञा से,

 महानिदेशक,

 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश