Leave Application:- मास्साब दो दिना से चढ़ रओ है जो बुखार:- स्टूडेंट ने बुंदेलखंडी में लिखा मजेदार एप्लिकेशन, पढ़कर लोटपोट हुए लोग
आप सभी लोगो ने स्कूल में छुट्टी के लिए जरूर Application जरूर लिखा होगा . हमें यह भी सिखाया जाता है कि इसे लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी ही भाषा में आवेदन लिखना पसंद करते हैं. हालांकि, एक Application ही वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर आप हंसी के मारे लोटपोट हो जाएंगे. छोटे से छात्र के अनोखे एप्लिकेशन ने लोगो को हंसने पर मजबूर कर दिया है. आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए पोस्ट में जिक्र किया गया है कि छात्र उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का है और उसके देसी भाषा ने लोगों का दिल जीत लिया।मास्साब दो दिना से चढ़ रओ है जो बुखार:- स्टूडेंट ने बुंदेलखंडी में लिखा मजेदार एप्लिकेशन, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप....?
November 11, 2022
Tags