स्कूल से गायब हो गया मिड-डे-मील का रजिस्टर, पढ़ें पूरी खबर

स्कूल से गायब हो गया मिड-डे-मील का रजिस्टर, पढ़ें पूरी खबर

 धानापुर क्षेत्र के प्रहटा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील का पांच साल पुराना रजिस्टर गायब हो गया है। इसको लेकर जनपद के शिक्षा विभाग में तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही है। वहाँ खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने इसे विद्यालय के शिक्षकों की आपसी गुटबाजी से रजिस्टर गायब हुआ है। कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय से 12 नवंबर को रहस्यमय ढंग से एमडीएम रजिस्टर गायब हो गया। प्रधानाध्यापक रामनरायन राम ने स्थानीय थाने में रजिस्टर के गायब होने की तहरीर देने के साथ इसकी सूचना विभाग को भी दे दी है। वहीं स्कूल से रजिस्टर गायब होने के प्रकरण पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि वित्तीय अनियमितता के कारण रजिस्टर गाय करवाया गया है। इस विद्यालय में आए दिन अध्यापकों की गुटबाजी के चलते विवाद होते रहते हैं।

प्रधानाध्यापक रामनारायण राम ने बताया कि हस्ताक्षर करने के लिए रजिस्टर निकाला गया था, जो पाय हो गया। वहीं बीईओ का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की गुटबाजी के परिणामस्वरूप रजिस्टर गायब हुआ है। हालांकि रजिस्टर गायब होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मिड- डे मील के हर माह का विवरण बीआरसी पर ऑनलाइन उपलब्ध रहता है। फिर भी मामले में की गई अनियमितता की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।