मानव संपदा पोर्टल पर कर्मियों का डाटा ऑनलाइन होगा

मानव संपदा पोर्टल पर कर्मियों का डाटा ऑनलाइन होगा

 देवरिया:- शिक्षकों के शैक्षिक रिकॉर्ड सहित अन्य विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होने के बाद अब कर्मचारियों की बारी है।

जनपद के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में समूह ग अंतर्गत तैनात लिपिकों, उर्दू अनुवादकों सहित अन्य कर्मचारियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों को मांगा जा रहा है। ताकि इनके संपूर्ण सेवा विवरण को ऑनलाइन किया जा सके। ऐसे में कुछ फर्जी नियुक्तियों के खुलासे की भी उम्मीद जताई जा रही है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर जिले में भी इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इनमें से कुछ के पहले से मानव संपदा पोर्टल पर रिकॉर्ड दर्ज है।

हालांकि, सभी के रिकार्ड नहीं  दर्ज होने से इनकी नियुक्तियों के संबंध में सवाल उठते रहे हैं। इधर, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 22 नवंबर को पुनः आदेश जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत बेसिक व


माध्यमिक विभाग में जिन कर्मचारियों के शैक्षिक सहित अन्य रिकॉर्ड मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं।

जल्द से जल्द यह कार्य पूरा किए जाने को कहा गया है। बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि समूह ग अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों का सभी रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड कराने की तैयारी हो रही है।