दौड़ बच्चों ने लगाई, थक गए गुरुजी... बिना आदेश बंद किए स्कूल
बदायूं:- तीन दिन तक चली बेसिक शिक्षा विभाग की क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं दौड़ तो बच्चों ने लगाई, लेकिन थकान गुरुजी को हो गई। बिना किसी आदेश के मंगलवार को कई विद्यालय बंद रखे गए। खास बात यह रही कि जिन स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग तक नहीं लिया, उनमें भी ताले लटके रहे। अब इन पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय जनपद स्तरीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक हुआ। सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होने के बाद में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
चूंकि अमूमन हर साल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अगले दिन का अवकाश रखा जाता है, लेकिन इसके लिए बकायदा बीएसए की ओर से लिखित आदेश जारी होता था। पर, इस बार बीएसए ने स्कूलों में अवकाश करने की न तो कोई मौखिक घोषणा की थी और न ही कोई लिखित आदेश दिया था। ऐसे में नियमानुसार सभी विद्यालय खुलने चाहिए थे, पर कई जगहों पर ऐसा नहीं हुआ।
कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और शिक्षक पहुंचे ही नहीं, जिस कारण यहां ताले लटके रहे। कई जगहों पर छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे, लेकिन ताले लगे होने के कारण लौटना पड़ गया।