लेनदेन के विवाद में बीएसए ने शिक्षिका को किया निलंबित
फिरोजाबाद:- दो शिक्षिकाओं में लेनदेन के विवाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने शीवा नामक एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि अवैध रूप से एक अन्य शिक्षिका से धनराशि ली है।
मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद रामशंकर कुरील को सौंप दी है।
जो 15 दिन में अपनी आंख्या देंगे। इधर जिस शिक्षिका ने आरोप लगाया है, उसके खिलाफ भी बीएसए पर लिखित शिकायत पहुंच चुकी है। इस मामले जांच चल रही है।