बीएसए से मांगी वरिष्ठ सहायक की जानकारी, जानें क्या है मामला

बीएसए से मांगी वरिष्ठ सहायक की जानकारी, जानें क्या है मामला

मैनपुरी:- बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जानकारी मांगी है। संयुक्त शिक्षा निर्देशक ने यह आदेश शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद जारी किया है। हालांकि बीएसए ने किसी प्रकार को पत्र न मिलने की बात कही है।


शिक्षा निदेशक ने 16 नवंबर को मंडलीय संयुक्त शिक्षा देशकों को पत्र जारी कर आदेश दिए है कि मंडल में स्थानांतरण के बाद भी रुके हुए लिपिकों और कार्मिकों की तुरंत कार्यमुक्त किया जाए शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा आरपी शर्मा ने बीएसए मैनपुरी को पत्र जारी कर वरिष्ठ सहायक अनुभव सिंह के संबंध में जानकारी मांगी है।

कहा है कि तुरंत जानकारी दी जाए कि अनुभव सिंह कार्यमुक्त हुए हैं कि नहीं या फिर कार्यमुक्त होने के बाद भी स्थानांतरित संस्था में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। बीएसए दीपिका गुप्ता का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। संवाद