समय से नहीं पहुंचते शिक्षक शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित

समय से नहीं पहुंचते शिक्षक शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित

मैनपुरी:- सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्रधानाचार्य शिक्षक और अन्य कर्मचारी डयूटी में लापरवाही कर रहे हैं। वे समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। यह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किए जा रहे निरीक्षण से इसका खुलासा हो रहा है। कॉलेजों का शैक्षिक स्तर बिगड़ रहा है। चेतावनी के बाद भी शिक्षक आचरण नहीं सुधार रहे हैं। 

जिले में 53 सहायता प्राप्त कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इनमें से 30 में प्रबंध समिति सक्रिय नहीं है, इसके चलते प्रधानाचार्य और शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। शिक्षक और प्रधानाचार्य के समय से स्कूल न पहुंचने के कारण सहायता प्राप्त कॉलेजों का शैक्षिक स्तर गिर रहा है। यहां छात्र उपस्थिति भी बिगड़ती जा रही है। हाल ही में सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि शिक्षक और कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं। पिछले आठ दिनों में सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण में तीन कॉलेजों में दो प्रधानाचार्य सहित 20 शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं।