शानदार:- शिक्षामित्र की बेटी ने PCS परीक्षा उत्तीर्ण कर पाया 30 वां स्थान, एसडीएम पद के लिए हुई चयनित

शिक्षामित्र की बेटी ने PCS परीक्षा उत्तीर्ण कर पाया 30 वां स्थान, एसडीएम पद के लिए हुई चयनित

झांसी:- राज्य लोक सेवा आयोग 2021 का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें झांसी (Jhansi) की बेटी गरिमा सोनकिया ने पहले ही प्रयास में 30 वां स्थान प्राप्त किया है। इनका एसडीएम SDMपद के लिए चयन हो गया है।उनकी इस सफलता के लिए उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। 

गरिमा की मां किरण रिछारिया प्राथमिक विद्यालय बराटा में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता देवेंद्र शर्मा झांसी कचहरी में अधिवक्ता हैं। गरिमा ने बताया कि वे रोज पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करती थीं।

रोज अखबार जरूर पढ़ती थीं। उन्होंने गणित से स्नातक किया है। गरिमा सोनकिया ने पहले ही प्रयास में पीसीएस PCS की परीक्षा उत्तीर्ण कर 30 वां स्थान प्राप्त किया है।