स्कूल से शराब बरामद, प्रधानाध्यापिका निलंबित

स्कूल से शराब बरामद, प्रधानाध्यापिका निलंबित

कुशीनगर:- जिले के मुकुंदपुर स्थित संविलियन विद्यालय मोहन बसडिला के एक कमरे में बुधवार को 52 पेटी अंग्रेजी शराब मिलने से हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


माना जा रहा है कि बिहार बार्डर पर स्थित स्कूल में तस्करी के लिए शराब की खेप रखी गई थी। मामला संज्ञान में आते ही बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में बीईओ सेवरही से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।