प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का पीसीएस में हुआ चयन

प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का पीसीएस में हुआ चयन

उन्नाव:- स्टेशन रोड बांगरमऊ निवासी नीतू कुमार गुप्ता अभी गंजमुराबाद के प्राथमिक विद्यालय अटवा में शिक्षक के पद पर तैनात है। जिनका चयन 2020 में 69 हजार भर्ती में हुआ था। नीतू ने बताया कि इससे पहले 2018 में इसी पद पर उनका चयन हो चुका है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। नीतू ने बताया कि उन्होंने 20 साल तक कड़ा संघर्ष किया। तब जाकर मास्टर बनने का ख्वाब पूरा किया। इसके बाद वह पीसीएस बनने की तैयारी कर रहे थे। बुधवार को आए परिणाम में वह सफल हुए।


नीतू के पिता फूलचंद्र प्राइवेट नौकरी करते है। जबकि, माता श्रीकांती गुप्ता का 2015 में निधन हो गया था। अपनी माता के निधन के दिन नीतू लोवर पीसीएस का फाइनल इंटरव्यू दे रहे थे। नीतू ने बीएड, एमएड व शिक्षाशास्त्र में नेट किया है।