ई-बीमा खाते में रखनी होंगी सभी बीमा पॉलिसी, बीमा सुगम एक्सचेंज को मंजूरी, एक प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं

ई-बीमा खाते में रखनी होंगी सभी बीमा पॉलिसी, बीमा सुगम एक्सचेंज को मंजूरी, एक प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं

बीमा पॉलिसी खरीदने और दावा निपटान करना अब और आसान हो जाएगा। बीमा नियामक इरडा ने ‘बीमा सुगम’ नामक एक बीमा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म को मंजूरी दे दी है। यह बीमा एक्सचेंज बीमा खरीदने, दावा निपटान, बीमा और एजेंट पोर्टेबिलिटी जैसी सभी बीमा सुविधाएं प्रदान करेगा।


इसके तहत पॉलिसीधारकों के डीमैट खाते की तरह एक ई-बीमा खाता होगा। इसमें वह अपने और परिजनों के सभी बीमा पॉलिसियों को अपनी पसंद के बीमा रिपॉजिटरी में एक साथ रख सकेंगे। इससे बीमा पॉलिसी को कागजी दस्तावेज के रूप में सुरक्षित रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक स्थान पर सभी बीमा सुविधाएं देने वाला प्लेटफॉर्म होगा जिसके माध्यम से लोग सभी कंपनियों के बीमा उत्पादों को एक ही जगह से ले सकेंगे। इसके लिए नियमों में संशोधन शुरू कर दिया गया है।